मैनाटांड़। खामियां गांव में विधायक मद से 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बरसात के दिनों में इस रास्ते पर काफी कीचड़ हो जाता था लेकिन पीसीसी सड़क निर्माण होने से यहां के ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। वही इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत एवं पार्टी कार्यकर्ता खोबारी यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वही आचार्य शुभम पांडे ने विधिवत पूजा अर्चना भी कराई। पार्टी कार्यकर्ता खोबारी यादव ने बताया कि लगभग छः लाख दस हजार रु की लागत से इस पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य सुकुल शाह जफरुल मियां मोहम्मद मियां इत्यादि उपस्थित रहे।