मैनाटांड़। ग्राम पंचायत राज इनरवा के नगरदेही में मुखिया रामदेव भगत, उप मुखिया आनंद मिश्र, पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पंचायत भवन का उद्घाटन किया। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि पंचायत भवन का जीणोद्धार हो जाने के कारण अब जो लोग प्रखंड कार्यालय में जाकर आरटीपीएस का आवेदन करते थे अब वे लोग पंचायत में ही आरटीपीएस का आवेदन दे सकते हैं। साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का काउंटर भी पंचायत भवन में कार्यत रहेगा। यहां लोग स्वच्छता से संबंधित, शौचालय से संबंधित जानकारी आकर ले सकते हैं। पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवन में 11 विभागों के अलग-अलग करमचारी तिथिवार पंचायत में उपस्थित रहेंगे तथा अपने अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे जो कर्मी अनुपस्थित पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आवास सहायक एवं सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।