बेतिया। पश्चिमी चम्पारण जिला में सड़क दुर्घटना में एक 5 वर्षीय बच्चों की मौत हो गई है। घटना जिले के लौरिया-कैथवलिया मुख्य मार्ग स्थित उत्तरवाहिनी पुल के समीप का है। जहां सोमवार सुबह घर के दरवाजे पर खेल रहे बच्चे की पिकअप की ठोकर से मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान उत्तरवाहिनी गांव निवासी इमामउल हक के 5 वर्षीय पुत्र जैकी बाबू के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चनपटिया थाना पुलिस पहुंच कर पिकअप को जब्त कर ली है, जबकि चालक फरार हो गया। मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह जैकी बाबू अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान लौरिया से कैथवलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दरवाजे पर आ गया और वहां पर खेल रहे बच्चे को ठोकर मार दिया। घटना में जैकी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि जैकी दो भाइयों में छोटा है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।