मैनाटांड। गस्ती के दौरान मैनाटांड पुलिस ने पश्चिम पकुहवा के पास कार्रवाई कर भारी मात्रा में चुलाई शराब और नेपाली शराब की बोतलों के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। मैनाटांड थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पश्चिम पकुहवा गांव के पास पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल गश्त पर थे। तभी रात के अंधेरे में कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को धर दबोचा। इस कार्रवाई के दौरान सौ लीटर चुलाई शराब और 190 पीस नेपाली कस्तूरी शराब की बोतलों को जब्त किया गया। साठी थाना के बसंतपुर निवासी बाढ़ मुखिया और नेपाल के झलमहिया निवासी लाल बहादुर राम है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों एवं शराबियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा पुलिस लगतार वैसे लोगों पर नकेल कसने के लिए तत्पर है।