जिला पदाधिकारी के आदेश पर भी प्राथमिकी नहीं हो सकी दर्ज

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण,कुंदन कुमार का आदेश भी कारगर नहीं हो सका,जिला पदाधिकारी ने 6 माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, मगर वह भी सफल नहीं हो सका, इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के राशि का गबन करने वाले दोषियों के विरुद्ध अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, मामले में लौरिया प्रखंड के बहुरवा पंचायत के वार्ड नंबर 4 एवं 7  के राजकिशोर साह एवं रघुमल शर्मा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि दोषी वार्ड सदस्य के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उल्टा इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जा रही है, जबकि इन लोगों ने जबरन वार्ड सचिव के पद से हटाये जाने के संबंध में, उप विकास आयुक्त को आवेदन दिया था, जांच प्रतिवेदन के आलोक में, जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड सदस्यों के विरुद्ध अनियमितता के आरोप में बिहार पंचायती राज जनप्रतिनिधि अधिनियम के प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश 13 मार्च 2021 को दिया था, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 6 माह बीत जाने के बावजूद भीअभी तक संबंधित दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है ,इस मामले में पुनः राजकिशोर साह एवं रघुमल शर्मा ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *