एवन कपड़े,जूते चप्पल की दुकान पर दबंगों व अपराधी तत्वों ने हथियार के बल पर नगद लूट कर हुए फरार

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत,स्टेशन चौक स्थित,एवन कपड़े,जूते चप्पल की दुकान पर कुछ दबंगों,अपराधी प्रवृति,असामाजिक तत्त्वों ने हथियार के बल पर लूटपाट करके 25 हजार नगद,तीन बैंक चेक लेकर रफूचक्कर हो गए,संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण यह है कि इनके दुकान के सामने ठेला पर प्रतिदिन दुकान लगता था,माना करने पर प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकर दबंगों के साथ मिलकर लूट पाट करने ,दुकन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया,जिसे जल्द ही लोगों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया,तब भी कुछ सामान जल कर नष्ट हो गए ,स्टेशन चौक स्थित नीलम होटल के पास एवन कपड़े,जूते चप्पल की दुकान ,जिसका मालिक,आकाश कुमार गुप्ता ने संवाददाता को बताया कि बानुछपर निवासी ,चंदन सोनी अपने कुछ अपराधी प्रवृत्ति वाले सहयोगियों के साथ मिलकर,हथियार लहराते हुए दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे, साथ में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिए ,आग लगने से अगल बगल के कुछ लोग आकर आग पर काबू पा लिये, और आग को बुझा दिया, पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर,घटनास्थल पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक इससे संबंधित किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *