मैनाटांड़। मनरेगा भवन नगरदेही के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को सफल बनाने के लिए शनिवार के दिन से सेवा शुल्क का संग्रहण कार्य शुरू किया गया। इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने रसीद कटाते हुए अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से अपना योगदान दिया। पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने एवं राजस्व की प्राप्ति के लिए सेवा शुल्क का संग्रहण किया जा रहा है। पंचायत सचिव ने बताया कि सेवा शुल्क संग्रहण कार्य में स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों को भी लगाया गया है। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सेवा शुल्क का संग्रहण किया जा रहा है। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि प्रति घर प्रतिमाह 30 रु लिया जाएगा वही दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि अन्य जगहों से 90 रु से लेकर 200 रु तक मासिक सेवा शुल्क लिया जाएगा। मुखिया ने बताया कि इससे पंचायत को राजस्व की प्राप्ति होगी जिससे पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर गांव बनाने में मदद मिलेगी। वही पंचायत सचिव ने बताया कि राजस्व की चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पंचायत सचिव ने सेवा शुल्क देने वालों से कहा है कि आप लोग जब भी रसीद ले तो यह देख ले कि उस पर आईडी नंबर चढ़ा हुआ है या नहीं अगर आईडी नंबर नहीं है तो आप लोग रसीद नहीं लें। मौके पर जनप्रतिनिधि सभी स्वच्छता कर्मी इत्यादि उपस्थित रहे।