मैनाटांड़। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज इनरवा में ग्रामीण महिला पुरुषों को खुले में शौच नहीं जाने तथा सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग रखने की जानकारी दी गई। स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने बताया कि खुले में शौच जाने से कई प्रकार के जानलेवा बीमारियां होती हैं। इसलिए घर में बने शौचालय का प्रयोग करें। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखना है। जिससे कचरा को एकत्रित करने आ रहे कर्मी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अगर सभी लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है तो हमारा पंचायत स्वच्छ पंचायत के रूप में ओडीएफ प्लस घोषित हो सकता है। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों के द्वारा आपके घर से प्रतिदिन कचरे का उठाव किया जाता है। जिसको लेकर जिला के दिशा निर्देश के आलोक में प्रति घर से ₹30 सेवा शुल्क के रूप में लेना है जिसके बदले आपको एक रसीद भी दिया जाएगा। वही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों इत्यादि से सेवा शुल्क अधिक लिया जाएगा जिला का मार्गदर्शन प्राप्त होते ही दुकानों से भी सेवा शुल्क लिया जाएगा। मौके पर वार्ड संख्या 6 के कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।