मैनाटांड। भारत-नेपाल सीमा से तस्करी के तीन मवेशियों को पचरौता एसएसबी 44 वी बटालियन के जवानों ने जब्त किया है। यह जानकारी भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि पचरौता एसएसबी जवानों द्वारा यह कार्रवाई पिलर संख्या 427 के समीप पचरौता जंगल के रास्ते से की गई। मामले में एसएसबी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जब्त मवेशियों को नजदीकी पशु फाटक को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बॉर्डर पर नजर रखी जा रही है। इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।