मैनाटांड। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को मैनाटांड प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों की प्रखंड कार्यालय परिसर में एक बैठक की और आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कहा कि हड़ताल के दौरान कोई भी डीलर पाश मशीन नहीं खोलेंगा ना ही खाद्यान्न वितरण करें। डीलरों ने आपूर्ति कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे डीलर्स ने कहा कि कोरोना काल में जन सरोकार के तहत मुफ्त में अनाज वितरण किया। जबकि सरकार के निर्देश पर खरा उतरने के बाद भी जनवितरण दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद आबूल, महामंत्री कन्हैया प्रसाद सचिव हालीम मियां, पैक्स अध्यक्ष बूनीलाल साह, शेषनाथ कुमार, राजेश कुमार, भूषण बैठा दिनेश चौहान, केतन प्रसाद आदि मौजूद रहें ।