मैनाटांड़। भंगहा पुलिस ने कांड संख्या 87/22 के प्रेम प्रसंग में अपहृत लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लड़की को 164 का बयान एंव मेडिकल के लिए बेतिया भेजा गया है। विदित हो कि बीते दिसंबर माह में प्रेम प्रसंग में लड़की का अपहरण कर लेने के मामले में लड़की के पिता ने भंगहा बाजार के मनीष प्रसाद को मुख्य आरोपी बनाते हुए 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।