मैनाटांड। प्रखंड के मधुरी पंचायत के पूर्वी पकुहवा गांव के दर्जनों लोगों ने बीडीओ पंकज कुमार को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बिना कृषि योग्य भूमि वाले को डीजल अनुदान देने का शिकायत किया है। पूर्वी पकुहवा के सूबेदार महतो, जमादार महतो, कमल प्रसाद, गोरख पटेल, कपिलदेव पटेल, रामप्रवेश पटेल आदि ने बीडीओ श्री कुमार को दिये आवेदन में कहा है कि कृषि समन्वयक के द्वारा बिना कृषि योग्य भूमि वाले को भी डीजल अनुदान दिया गया है। कृषि समन्वयक द्वारा अवैध उगाही कर जिसके पास 50 डिसमिल जमीन नहीं है। उन्हें 3 एकड़ से लेकर 9 एकड़ तक की भूमि बताकर डीजल अनुदान दिया है। ग्रामीणों ने बीडीओ पंकज कुमार से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर, बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। बिना जमीन वाले को डीजल अनुदान देना कहीं से भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।