मैनाटांड। प्रखंड में व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद पूरी हो गयी है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 3 और 4 जनवरी को नामांकन पत्र लिया जायेगा। नामांकन पत्रों की जांच 6 और 7 जनवरी को की जायेगी। जबकि 9 जनवरी तक नाम वापस लिये जायेंगे। वही निर्विरोध निर्वाचन नहीं होने की स्थिति में 18 जनवरी को मतदान होगा और मतदान के उपरांत उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना भी की जायेगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि व्यापार मंडल के चुनाव को सफल संचालन के लिए कोषांगो का गठन किया गया है। जिसमें नाम निर्देशन सह निर्वाचन कोषांग के प्रभारी बीडब्ल्यूओ संजय कुमार को बनाया गया है। वही विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के प्रभारी सीओ कुमार राजीव रंजन बनाये गये हैं। जबकि व्यय लेखा कोषांग के प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोविंद कुमार बनाये गये हैं । सभी कोषांगो में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।