मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा चौक पर स्थित गुमटी के दुकानों के पटरी को तोड़कर हजारों की चोरी कर ली गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मिठाई दुकानदार भैर साह, सब्जी विक्रेता अली मोहम्मद मियां तथा साईकिल दुकानदार कैश हवारी अपने दुकान को बुधवार को बंद कर अपने घर को चले गए। लेकिन गुरुवार की सुबह आया तो देखा कि गुमटी के पटरी को तोड़ हजारों रुपये की चोरी कर ली गई है। वही यह चोरी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ।