मैनाटांड। अनियंत्रित होकर एक बोलेरो सड़क से नदी किनारे उतरने पर एक महिला घायल हो गई। घटना मैनाटाड़ इनरवा मुख्य पथ में एक नम्बर फाल के समीप बहने वाली थेथरी के पुल की समीप का है। जानकारी के अनुसार नेपाल के महादेव पट्टी से एक नवजात शिशुका इलाज कराने एक ही परिवार के लोग बुधवार की देर शाम बोलेरो से मैनाटांड़ आ रहे थे। उसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सड़क से उतरकर नदी किनारे चली गयी। इस घटना में एक महिला घायल हो गयी। हालांकि बोलेरो का एक पहिया पंचर हो गया जिसके कारण किसी तरह की विशेष क्षति नहीं हुआ। लेकिन उसमें सवार 50 वर्षीय अमरावती देवी नामक एक महिला घायल हो गयी। उसका इलाज मैनाटांड़ के निजी नर्सिंग होम में किया गया। घटना को देख परिजन रोने बिलखने लगे। रास्ते से आ रहे राहगीरों ने मदद करते हुए अनियंत्रित हुई बोलेरो को सीधा कराया तथा उसमे फंसे सभी लोगो को बाहर निकाला।