मैनाटांड। इनरवा थाना क्षेत्र के झझरी गांव में जमीनी विवाद में काउंटर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि विजय राम के आवेदन पर योगेंद्र राम रविंद्र राम दीनानाथ राम समेत 17 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है। जबकि दूसरे पक्ष के दीनानाथ राम के आवेदन पर विजय राम,संजय राम,हीरालाल राम समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।