मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित जनगणना करने को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। जनगणना को ले प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रगणक, सहायक और पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रखंड में 491 प्रगणक और 86 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गए हैं। जिन्हें 30 दिसंबर से तीन दिन तक चार अलग- अलग जगहों पर ग्यारह मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। 30 दिसंबर से दो जनवरी तक हाई स्कूल मैनाटाड़ के अलग अलग कमरों में क्रमवार प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनगणना दो चरणों में होगा। इसके प्रथम चरण में 7 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रगणक द्वारा अपने- अपने आवंटित क्षेत्रों में आवासों का सूचीकरण किया जाएगा।