मैनाटांड़। इनरवा पुलिस ने दोन कैनाल नहर के समीप से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि यह पांचो नेपाल से शराब पीकर आ रहे थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराबियों की पहचान सकरौल निवासी संतोष गिरी, उत्तर प्रदेश के झुन्ना, नेपाल के हरिश्चंद्र कलवार, रामनगर के संदीप जयसवाल एवं बृज किशोर यादव के रूप में की गई है।