सप्ताहिक बैठक में कार्यों की होती है समीक्षा: स्वास्थ्य प्रबंधक मैनाटांड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताहिक बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सप्ताहिक बैठक की गई। जिसमें मरीजों के देखरेख स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की देखभाल, टीकाकरण, बंध्याकरण, सप्ताहिक टीकाकरण इत्यादि को लेकर बैठक की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को ठंड के मौसम को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं जिनके कार्यों में कमी पाई गई उन्हें फटकार भी लगाई गई तथा जिनके द्वारा बेहतर काम किया गया उनकी सराहना भी की गई। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।