मैनाटांड। भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती की शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले मे पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है। मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मेरी बेटी शौच के लिए गई हुई थी। आरोपित मनीष प्रसाद, सुजीत प्रसाद, भारती कुमारी, रीता देवी, राजेश्वर प्रसाद तथा रवि कुशवाहा ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया। इधर मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।