इनरवा (रवि कुमार शर्मा) । पुलिस अंचल क्षेत्र के पकुहवा गांव में विवाद में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि समसूल खातून के फर्दबयान कलीम मियां,इब्राहीम मियां समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।