मैनाटांड। भंगहा थाना क्षेत्र के जब्दी गांव में दहेज अधिनियम व महिला उत्पीड़न के मामले में कोर्ट परिवाद के आधार पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुंजीता देवी ने आवेदन देकर उल्लेख किया है कि 11 दिसंबर 2020 में मेरी शादी जब्दी गांव के हरिहर कुशवाहा के पुत्र मनोज कुमार से हुई हम दोनों के बीच में एक बच्चा भी है। मेरे पति मनोज कुमार समेत ससुराल वालों ने दहेज में एक बाइक और सोने की चेन की मांग करने लगे। पिडीत महिला ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे माता पिता दहेज देने में असमर्थ जताया तो बीते नवंबर माह मे मेरे पति एंव ससुराल वालों ने जान मारने की नियत से गला दबाकर मेरे साथ मारपीट करने लगे।मेरे द्वारा शोर गुल पर पड़ोस के लोग जान बचायें। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर मनोज कुमार,ब्यास कुशवाहा,मनोरमा देवी समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।