इनरवा (रवि कुमार शर्मा) । भंगहा थाना के भंगहा बाजार में होटल की दिवाल तोड़कर चोरी करने एंव दो महिलाओं को पीटकर घायल कर देने के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि नीतू देवी के आवेदन पर बेहरी कालोनी के गौतम साह,जयंती देवी,सिसवा कालोनी के अमर नाग,अर्जून नाग,अल्पना देवी,जूसना देवी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।