मैनाटांड। आर्केस्ट्रा में नर्तकी को हथियार थमाने और उसके साथ डांस करने के मामले में फरार भलुवहिया गांव निवासी मो. चांदबाबू को बीती रात पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आर्केस्ट्रा में नर्तकी को हथियार थमाने के मामले में दर्ज केस का नामजद अभियुक्त चांद बाबू अपने घर भलुवहिया गांव में आया हुआ है । गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 नवंबर को भलुवलिया निवासी अबुलैश मियां के पुत्र की शादी के लिए बरात मझौलिया जा रही थी। बरात जाने के समय दरवाजे के पास आर्केस्ट्रा में नर्तकी डांस कर रही थी। इसी दौरान भलुवहिया निवासी मो. चांद बाबू कट्टा लेकर स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकी के साथ डांस करने लगा ।