जदयू नेत्री नेहा नेसार सैफी ने सिमा पर तैनात एसएसबी जवानों की कलाई पर बांधी राखी

बेतिया(सुनिल गिरि)

जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष नेहा नेसार सैफी ने रक्षा बंधन पर्व को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। जदयू नेत्री के नेतृत्व में दर्जनाधिक महिलाएं रविवार को भारत-नेपाल सीमा के इनरवा स्थित एसएसबी बीओपी पहुंची।

जहां उन्होंने इंडो नेपाल सीमा पर 24 घंटा तैनात एसएसबी जवानों के हाथों में राखी बांधी। उन्होंने कहा कि हम अपने देश के वीर जवानों के वजह से ही अपने घरों में महफूज रहते हैं।जो देश सेवा के लिए अपने घरों को छोड़कर सरहदों पर हमारी हिफाजत में लगे हुए हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया है कि जवानों को अपने-अपने घरों से दूर रहने का अहसास ना हो सके। वहीं, घर से दूर होने के बाद भी राखी से सजी कलाई देख जवान भावुक हो गये। जवानों ने कहा कि सैकड़ों मील दूर रहकर देश की सेवा करते हैं। इस पर्व पर बहनों से दूर रहना बहुत खलता है, पर इन बहनों ने हमें यह कमी नहीं महसूस होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *