मोहर्रम पर्व को ले शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज
शिकारपूर थाना परिसर में वृहस्पतिवार को मुहर्रम को ले एसडीएम साहिला हिर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में इस वर्ष भी ताजिया जुलूस पर विराम लगेगा। जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत देते हुए एसडीएम साहिला हिर ने बताया कि सभी लोगो अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें। वहीं बैठक में मौजूद डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने ताजियादारों से ताजिया जुलूस नहीं निकालने, विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की।एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि किसी प्रकार का हथियार का प्रदर्शन नही होना चाहिए।भीड़ इकट्ठा न हो, इसका पूरा ख्याल रखना है।वही अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सरकार व वरीय अधिकारियों का निर्देश है कि मोहर्रम का पर्व घर के बाहर नही मनाए।घर के अंदर ही त्योहार मनाए।वही इंस्पेक्टर के के गुप्ता ने बताया कि कुछ ऐसा न करें कि कोरोना का प्रकोप बढ़ जाये।इसका ख्याल रहे।सरकार के नियमों का अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तय है।
बैठक में मौजूद सेराज अंसारी ने प्रशासन से अपील किया कि पूर्व में मोहर्रम के जुलूस के दौरान जिन लोगों पर एफआईआर हुआ है।उसकी सत्यता की जांच कर निर्दोष लोगों को प्राथमिकी से मुक्त किया जाए।मोहर्रम को लेकर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन का फ्लैग मार्च निकला, जो नगर के विभिन्न जगहों से होते हुए चेंगौना तक गई।लोगों से अपील की गई कि किसी भी सूरत में जुलूस का आयोजन नही होगा।अगर कोई जुलूस का आयोजन करता है।इसमें जो भी शामिल होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।इसका नेतृत्व एसडीएम व एसडीपीओ ने किया।शांति समिति के बैठक में सेराज अंसारी,मुन्ना त्यागी,वकील मियां,इमरान आलम,नौशाद उर्फ मिस्टर आदि उपस्थित रहे।