मैनाटांड। मैनाटांड़ बाजार में इन दिनों मोबाइल चोरों का आतंक बढ़ गया है। जिससे बाजार करने आने वाले लोग बहुत ही परेशान है। बाजार करने आए शेख नसीम, साहेब राम, राजन राम, पारस राम आदि ने बताया कि आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं बाजार के दिन मैनाटाड़ बाजार में घटती है। लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन है। वही मंगलवार को बाजार करने आए मैनाटांड़ निवासी विक्रम साह का मोबाइल पॉकेट से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई अता पता नहीं चला। लोगों ने बताया कि प्रत्येक बाजार के दिन मोबाइल चोरी के नियत से मोबाइल चोर मैनाटाड़ बाजार में आते हैं। अगर इसमें प्रशासन थोड़ी भी पहल करें तो मोबाइल चोर अपने चोरी से नाकाम होकर वापस जाएंगे। हो सकता है रंगे हाथ भी पकड़े जाए।