मैनाटांड(रवि कुमार शर्मा)। पुरुषोंतमपुर पुलिस ने कांड संख्या 109/22 के भलुवहीया गांव से आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपी चांद बाबू को जेल भेजा गया है। विदित हो कि बीते माह नवंबर में बारात में बंगाल की लड़की द्वारा पिस्टल लहराकर डांस करने के मामले में पुलिस ने लड़की समेत उक्त चांद बाबू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पूर्व में ही आरोपी लड़की को जेल भेज चुकी है।