मैनाटाड़। थाना क्षेत्र के इनरवा बसंतपुर गांव में चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर को असलहे के साथ घर वालों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। सुबह होने पर मुंह में कालिख पोत गांव में घुमाया, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान गृहस्वामी मोजाहिदुर रहमान के घर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुअनि रामसेवक सिंह को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में लेने के लिए भेजा। वे ग्रामीणों की चंगुल से चोर को छुड़ा कर अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचे। घटना की बाबत मोजाहिदुर रहमान ने आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात वे अपने घर में सुरक्षा को ले अपनी लाइसेंसी बंदूक साथ रखकर सोए थे। तभी एक बजकर पचास मिनट पर कुछ खड़खड़ाहट की आवाज मिली। उसके बाद दो व्यक्ति मुंह बांधे मेरे घर में घुस सामान खोज रहे थे। यह देखकर उन्होंने हल्ला किया। गांव के लोगों के साथ जब घर में घुसे तो देखा कि एक चोर उनकी बंदूक उठा ली थी। घरवालों ने पीछे से एक चोर को पकड़ लिया। वह गांव के ही शब्बू राजा निकला। उसके पास से एक देसी कट्टा, छुड़ा और कारतूस बरामद किया गया। भागे चोर की पहचान उसकेे भाई कैश के रूप में हुई। मैनाटांड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एक देसी कट्टा, छुड़ा और कारतूस के साथ शिब्बू राजा को ग्रामीणों ने सौंपा है। पुलिस छानबीन कर रही है।