चनपटिया। प्रखंड अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना तहत चयनित 40 अत्यंत गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर होने के उपरांत “मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस” प्रतिज्ञा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, घोघा के सभागार में मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी दीदियों को ग्रैजुएशन प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक फलदार पौधा भी दिया गया । इन सभी दीदीयों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है । सभी दीदीयों को योजना के द्वारा वित्तीय सहायता देने के उपरांत रोजगार कराया गया है जिससे उनकी संपत्ति में 50% की वृद्धि और उनका मासिक आय लगभग 4000 से अधिक हो गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह, अशोक ओझा एसजेवाई नोडल, मृणाल कुमार एसजेवाई रीजनल कोऑर्डिनेटर, सभी संकुल संघों के अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस योजना में मुख्य रूप से ताड़ी एवं देशी शराब उत्पादन-बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार को जोड़कर प्रशिक्षित करके लाभान्वित किया गया है। अब ये दिदिया अपने छोटे बच्चों का टीकाकरण, बच्चों को नियमित स्कूल भेजना, साफ-सफाई पर ध्यान, स्वच्छ पेयजल, अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, नियमित बचत, पौष्टिक आहार करते हुए अन्य आधारभूत सुविधाओं लाभ ले रही है एवं सशक्त हो रही है। इस मौके पर श्री ब्रजेश कुमार साह प्रखंड परियोजना प्रबंधक, अशोक ओझा एसजेवाई नोडल, मृणाल कुमार एसजेवाई रीजनल कोऑर्डिनेटर, गोपाल मंडल क्षेत्रीय समन्वयक, सौरभ कुमार क्षेत्रीय समन्वयक, नीलम कुमारी सामुदायिक समन्वयक, देवानंद कुमार बीआरपी, सभी संकुल संघों के अध्यक्ष एवं सचिव, अनेकों कर्मी, कैडर एवं जीविका दिदिया उपस्थित थी |