राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगी शिक्षिका मेरी आडलीन

बेतिया। 5 सितंबर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा।
मेरी आडलीन ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में उन्हें राजकीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा। सुश्री आडलीन ने बताया कि मुझे यह सम्मान शिक्षा, उन्नयन प० चम्पारण ऑनलाइन क्लास, साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ-साथ बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाने हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और एडोलेसेन्स विषय पर कार्य करने के लिए प्रदान किया जा रहा है। विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु व्यक्तिगत रूप से “एक पहल आइये बच्चियों को बनाये सबल” मुहिम चलाकर वर्ष 2017 से लगातार अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और संस्थाओं में जाकर बच्चियों को गुड टच, बैड टच, बलात्कार और छेड़छाड़ से बचाव की उपाय बताती रही है। इसके साथ ही आडलीन सरकार की विकासात्मक योजनाओं को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन के साथ महती भूमिका निभाती रही है।स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, जल-जीवन-हरियाली-हरियाली अभियान, मद्यनिषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, मुख्यमंत्री अक्षरांचल योजना आदि में बढ़-चढ़ कर महती भूमिका निभाती रही है। साथ ही समाजसेवा के प्रति अ समर्पित शिक्षिका मेरी आडलीन, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, असहाय और कुष्ठ रोगियों की हमेशा सेवा करती रहती है। बाढ़, आगलगी जैसी आपदाओं में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही, कोरोना काल में हजारों परिवारों को आर्थिक और सूखा राशन देकर मदद पहुँचाई है। मेरी आडलीन को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रशासन, सरकार और कई संस्थाओं से अब तक सैकड़ों अवार्ड मिल चुका है। सुश्री मेरी आडलीन ने कहा मेरा यह सम्मान मेरी स्वर्गीय माँ श्रीमती कार्नेट डेनिस और जिलेवासियों को समर्पित है। मैं मार्गदर्शक शिक्षक मनोज झा और हरेक व्यक्ति को तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मुझे यह सम्मान मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *