मैनाटांड। इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में एक युवक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक आज सुबह में लगभग 3:30 बजे के करीब शौच करने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था, लेकिन कीचड़ होने के चलते उसने पास के ही मकान की खिड़की को पकड़कर जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश की तभी खिड़की में किसी प्रकार से विद्युत सप्लाई हो गई थी। जिससे व्यक्ति बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इनारवा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी रामजी साह का 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह की मौत बिजली की करंट से हो गई। वही राजकुमार साह को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वही सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।