बेतिया/मैनाटांड। जिला में मिला मैनाटांड़ अंचल को प्रथम स्थान। बता दें की अंचल कार्यालय मैनाटांड़ को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है मिली जानकारी के अनुसार भू मार्जन, दाखिल खारिज, जाति, निवास, आय का निष्पादन एवं भू मापी इत्यादि में अंचल कार्यालय पूरे जिला में प्रथम स्थान पर रहा। अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि जिस वक्त मैंने प्रभार लिया था तो अंचल कार्यालय जिला में 11 वे स्थान पर था जो आज भू मार्जन,
दाखिल खारिज, भू मापी, जाति, निवास, आय के 93 प्रतिशत निष्पादन के साथ जिला में प्रथम स्थान मिला है। अंचला अधिकारी ने बताया कि भू मार्जन, दाखिल खारिज, आरटीपीएस के सभी कार्य ससमय निष्पादित किए जाते हैं। जिला में प्रथम स्थान आने पर एडीएम ने राजस्व कर्मचारी राजेश्वर ठाकुर, सहदेव महतो, अमीन लक्ष्मण भारती, ऑपरेटर हृदयानंद सहित अंचलाधिकारी को बधाई दिए। अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने भी कार्यों के निष्पादन में सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए कर्मचारियों को बधाइयां दी हैं।