बिजली चोरी में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बेतिया/मैनाटांड। बिजली चोरी रोकने को लेकर लगतार अभियान चलाया जा रहा है। मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मानपुर थाना अंतर्गत बिजली चोरी के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने मानपुर थाने में आवेदन देकर कवलापुर(भतूहवा) निवासी छतरी यादव के पुत्र हरेंद्र यादव को अपने व्यवसायिक परिसर में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। वही रामाशीष पासवान के पुत्र परलोक पासवान को अपने आवासीय परिसर में बिजली जलाते हुए पकड़ा गया है।



तथा दुधौरा निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र राकेश मंडल को अपने व्यवसायिक परिसर में बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़ा गया है तथा बिरंचि निवासी नरेश वर्मन के पुत्र रवी वर्मन को अपने व्यवसायिक परिसर में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि यह चारों लोग अपने नजदीक से गुजरने वाले एलटी लाइन में अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। इन चारों के खिलाफ मानपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया गया है। वही मानपुर थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 85/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *