बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में ग्राम कचहरी की बैठक में रविवार को चार भूमि विवाद का मामला का निपटारा किया गया। इस बाबत सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि राज किशोर राव व प्रेमचंद राव,मुसमात तेतरी व तिलक शर्मा,बागड़ बैठा व अब्बास मियाँ तथा शम्भू पड़ित व रामशरण पड़ित के बीच का मामला का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया।वही ग्राम कचहरी सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि अबतक 21 बैठकों के दौरान कुल 139 लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें से 106 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।बैठक में सरपंच लालमती देवी,उप सरपंच बबिता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन,पंच क्रमशः शंभू यादव, रघुवर चौधरी, रामचन्द्र साह,अंटू कुमार उपाध्याय व सबिता देवी मौजूद रहे।