बेतिया/चनपटिया। चनपटिया प्रखंड के गिद्धा पंचायत अंतर्गत सरकारी पोखरा की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले चिह्नित लोगों को हटाने की कवायद तेज हो गई है। चनपटिया अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने इस संबंध में एसडीएम को पत्र लिखकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मांग किया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 6 जून को तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। अधिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी होगी। प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया जाता है कि गिद्धा गांव में सरकारी पोखरा के जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर घर बनाने के साथ-साथ व्यवसाय भी किया जा रहा था। जिसे सरकार की जल जीवन हरियाली व अमृत सरोवर योजना पर ग्रहण लग गया था। लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। जिससे भूगर्भ जलस्तर बना रहेगा। साथ ही गांव की बड़ी आबादी आस्था के महापर्व छठ पूजा भी धूमधाम से कर सकेंगे।