बेतिया/चनपटिया। चनपटिया पुलिस द्वारा बुधवार की रात चलाये गए समकालीन अभियान में बिभिन्न कांडो के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगो मे चुहड़ी के जियच्छा टोला निवासी गालू देवान,गीधा निवासी पहवारी यादव व जैतीया निवासी देव साह शामिल हैं।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगो को जेल भेज दिया गया है।