नौतन थाना की पुलिस ने पांच आरोपियो को भेजा जेल।

बेतिया/नौतन। पुलिस ने छापामारी के तहत अलग अलग जगहो से एक एक कर पांच आरोपियो को दबोचने मे सफलता हासिल की है । इस दौरान पुलिस ने दो चोरी की बाइक, दस लीटर देशी चुलाई शराब व शराब बनाने के कई उपकरणो को भी जप्त किया है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि बुधवार की संध्या दक्षिण तेल्हुआ पोखरा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बबलु कुमार को रोका गया। तो पुलिस बल को देख उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसे मौजूद जवानो के द्वारा पकड लिया गया। पुलिस के द्वारा कागजात मांगने पर संतोषप्रद जबाब नही मिला। पुलिस बाईक के साथ बबलू कुमार को हिरासत मे ले लिया। पूछताछ के दौरान बबलू कुमार के निशानदेही पर दिनेश कुमार को और दिनेश कुमार के निशानदेही पर आनंद कुमार को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई ।गहनता से पुलिस के पूछताछ मे साफ हो गया। कि तीनो बाईक चोरी मे संलिप्त है। पदाधिकारी ने बताया कि आनंद कुमार के ठिकाने से पुलिस को एक और चोरी की बाईक, दस लीटर देशी चुलाई शराब व शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किये गये है । वही दुसरी तरफ पुलिस ने विगत दो वर्षो से फरार चल रहे कांड आरोपी सुभाष सिंह व बलिराम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है । बता दे कि शराब व बाईक चोरी के मामले मे गहिरी के बबलू कुमार, बैकुन्ठवा के दिनेश कुमार और आनंद कुमार का नाम शामिल है । तो वही कांड मे बाघा चौउर थाना तरैया सूजान जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के सुभाष सिंह और बलिराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पांच आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने की तैयारी मे जुट गई है ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *