बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पँचायत में गुरुवार को मुखिया पायल मिश्रा के आवास पर पेंशनधारियों का ई-केवाईसी किया गया।जिसमें पँचायत के दर्जनों पेंशनधारीयों ने लाभ उठाया।पँचायत सचिव रामचंद्र काजी ने बताया कि विभाग द्वारा सभी पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था किंतु बहुत ऐसे असमर्थ पेंशनधारी हैं हो प्रखण्ड मुख्यालय नही जा सकते।इसी को लेकर पँचायत स्तर पर ही एक शिविर के माध्यम से उन पेंशनधारियों का केवाईसी किया गया।वही पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सभी पेंशनधारियों की सुविधाओं के मद्देनजर पँचायत स्तर पर ही शिविर लगाकर ई- केवाईसी किया गया जिसमें मौजूद पेंशनधारियों के आँखों का रेटिना और फिंगर प्रिंट स्कैन किया गया है जिससे उनके पेंशन की राशि मुहैया कराने में कोई परेशानी नही उठाना पड़े।मौके पर पँचायत कर्मी विकास मित्र राधिका देवी, वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव, अशोक राव, ललित राव, राजेश यादव, बाबुनन्द चौधरी, लखनदार यादव और मंदा देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।