बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही गुटखा से भरी तीन डीएएम ट्रक को पकड़ा है। नदी थाना के प्रभारी अछूतानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों डीसीएम ट्रक को सेलटैक्स ऑफिसर के हवाले किया गया है।फिलहाल पान मसाले से भरी तीनों डीसीएम पर प्राथमिकी दर्ज नही की गई है।