बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा कोट माई मंदिर परिसर में रविवार को जदयू के पँचायत अध्यक्षों की एक बैठक संपन्न की गई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने किया,बैठक का संचालन राजेश राव ने की।बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि”चलो गांव की ओर कार्यक्रम”के तहत गांवों में चलकर पार्टी संगठन को मजबूत एवं गतिशील बनाया जाएगा।जिससे पार्टी संगठन को बल प्राप्त हो सके।वही बैठक के दौरान जदयू के जितेंद्र जायसवाल, राजेश्वर राव, सुरेंदर बैठा, इंतयाज आलम, ओमप्रकाश शाही, कुश कुमार, चांदमल यादव, अरविंद प्रसाद,रामानंद पटेल, नरेश कुशवाहा,आशीष कुमार, धीरेंद्र कुशवाहा, इजहार सिद्दीकी के साथ दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।