पतिलार ग्राम कचहरी में हुआ 4 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार पँचायत के श्री हरिहर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को सरपंच लालमती देवी की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें पँचायत के सभी पंचों समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए।वही ग्राम कचहरी की बैठक के दौरान 4 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। मौके पर मौजूद सरपंच लालमती देवी तथा सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी के कुल 19 बैठकों में अबतक कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए है।जिसमें कुल 97 मामलों का निपटारा शांतिपूर्ण ढंग से कर दिया गया है।जगरनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी संचालन के दौरान ज्यादातर मारपीट, झगड़ा और जमीनी विवाद के मामले सामने आते हैं जिन्हें आपसी सहमति से ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाता है ताकि लोगों को थाना और कोर्ट का चक्कर नही लगानी पड़े।उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी संचालन के दौरान अबतक कुल 12800 रुपये राजस्व भी जमा करा दिया गया है।वही कचहरी संचालन के दौरान उप सरपंच बबिता देवी, ग्राम कचहरी सचिव उमेश कुमार दुबे, न्यायमित्र कुमार अतुल रंजन, के साथ सभी पंच व दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *