मुखिया ने कराई छतिग्रस्त पुल की मरम्मती कार्य।

 

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने रविवार को बुलबुलाहा पुल की मरम्मत कराई।बता दें कि उक्त पुल से होकर ही लगुनाहा गांव में प्रवेश किया जाता है।परंतु उक्त पुल पतिलार पंचायत के सीमा में है।लगभग दो वर्ष पूर्व उक्त पुल के बीच में लगभग दो वर्ग फीट के क्षेत्रफल का भाग टूट गया था।जिसके बाद ग्रामीणों ने कई बार मरम्मती के लिए प्रदर्शन भी किया था।तब लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया शैल देवी ने बताया था कि वस्तुतः वह पुल पतिलार पंचायत के सीमा में है।सो उसकी मरम्मती व नवनिर्माण पतिलार पंचायत के अधिकार क्षेत्र में ही है।गौरतलब हो कि पुल के टूटे भाग में पाई पड़ने के कारण अबतक दर्जनों मवेशी जख्मी हो चुके है।दर्जनों साइकिल व बाइक उसमें गिर चुके थे।इस बाबत लगुनाहा गांव के उप सरपंच किशोर यादव, वार्ड सदस्य खोभारी साह,म0 यूसुफ,प्रेम किशोर जायसवाल,लालमोहन प्रसाद,टुनटुन प्रसाद,संदीप प्रसाद आदि ने बताया कि पतिलार पंचायत की मुखिया ने बड़ा ही नेक काम कराया है।अब आसानी से आ जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *