बेतिया/बगहा। उत्पाद निरीक्षक बेतिया व चौतरवा थाना पुलिस की संयुक्त कारवाई में रविवार की शाम बकवा सरेह से 10 लीटर चूलाई शराब व 450 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बरामद किया गया।उत्पाद निरीक्षक म0 सागीर व एस आई रूपेश कुमार के साथ चौतरवा थाना के ए एस आई रवींद्र कुमार सिंह,मंजय कुमार समेत महिला पुलिस बल साथ रही।इस बाबत उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि संयुक्त कारवाई में ड्रोन कैमेरा का प्रयोग किया गया।वही अर्ध निर्मित चुलाई शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।जबकि अन्य दो जगह क्रमशः बुटाई यादव के घर के पीछे से छह लीटर व सरेह में से चार लीटर चूलाई शराब बरसमद कर थाना लाया गया।