बेतिया/बगहा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा के सौजन्य से प्रखंड परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डा.अशोक पांडेय,चिकित्सक अबदुल गनी,अरुण मिश्रा एवं पंचायत समेति सदस्य अर्थराज यादव,श्री प्रकाश गुप्ता जिला पार्षद सदस्य रामाशंकर कुशवहा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्वास्थ्य मेला में रक्त जाँच, मातृ एवं शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, मुफ्त दवा,गैर संचारी रोग, सामान्य स्वास्थ्य जांच, आभा स्वास्थ्य कार्ड एवं आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनाने, टीकाकरण सहित अन्य कार्य किए गए।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य आपका साथ हमारा की तर्ज पर स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं लोगों को प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेला में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, टेलीमेडिसिन आदि के माध्यम से समस्या निवारण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। मेले में परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श चिकित्सकों के द्वारा दिया गया।वही स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के दौरान बीडीओ अजीत कुमार सिंह के नही पहुंचने से प्रतिनिधियों एवं लोगों ने नाराज़गी जाहिर की लोगों का कहना था कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने चैबर में ही बैठे है जबकि उक्त आयोजन उनके कार्यालय के ठीक सामने परिसर में हो रहा है।वही स्वास्थ्य मेले में अधिक संख्या में लोगों के नही पहुंचने से नाराज पंचायत समेति सदस्य अर्थ राज यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महज खानापुर्ती की गई है व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में लोंगो को स्वास्थ्य मेला का लाभ नही मिला,जबकि स्वास्थ्य मेले मे लोगों से अधिक संख्या मे आँगनबाडी सेविका,सहायिका,आशा एएनएम,और चिकित्सक नजर आ रहे है।वही उनहोने कहा कि पुर्व में भी पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया गया था कि लड़खड़ाती व्यवस्था में सुधार लाये बावजुद विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेला में लापरवही बरती गई है जो जनहित में उचित नही है।उक्त कार्यक्रम में डा वेद प्रकाश , स्वास्थ्य प्रबन्धक जितेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार पासवान, बसंत कुमार , ,राजीव कुमार,रवि रंजन कुमार, धनंजय कुमार, भण्डारपाल आशुतोषदेव मिश्रा, लक्ष्मण कुमार,सृजित कुमार एएनएम किरण कुमारी, रूबी कुमारी,पिंकी कुमारी, नमिता कुमारी, जीएनएम विनीता कुमारी,खुशबू सिन्हा। विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, विजय चौधरी, कोईरपट्टी मुखिया रूपेश चौधरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।