बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना क्षेत्र में हुई दो हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बता दे कि घटना पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत के मंझरिया गांव की है जहाँ सगे भाई ने लव मैरिज शादी से नाराज बहन और उसके मासूम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की सत्यता की जांच करने में जुट गई है।बतादें की बगहा के पिपरासी थाना अंतर्गत मंझरिया गांव में मासूम के साथ महिला का शव बरामद हुआ है। महिला के ससुराल वालों का कहना है इन दोनों मां बेटे की हत्या कर कलयुगी भाई फ़रार हो गया है। ससुराल वालों के मुताबिक दो साल पहले नीतू ने अपने घर वालों की मर्ज़ी के खिलाफ लव मैरिज शादी किया था। बीती शाम भाई अपने बहन के ससुराल आया था और बहन व भांजे की हत्या कर अहले सुबह वहाँ से फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलयुगी हत्यारे भाई का नाम मैनेजर यादव बताया जा रहा है। मौक़े पर पहुंचे पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतिका का भाई लव मैरिज के खिलाफ था इसलिए इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।