चूड़ा मिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

बेतिया/चनपटिया। नगर के गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर मां शारदे चूड़ा मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चूड़ा मिल से निकलते धुएं के गुबार से आसमान छा गया। कुछ ही देर में अगलगी की सूचना नगर में फैल गई और वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अगलगी की घटना से अगल बगल के लोग दहशत में आ गए। आग का फैलाव रोकने के लिए लोग अपने अपने घरों के समान व्यवस्थित करने लगे। कुछ लोगों ने अपने अपने घरों के समान बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कोई वहां जाने का कोई साहस नहीं कर रहा था। दमकल की एक वाहन से आग पर काबू नहीं होते देख इसकी सूचना आसपास के फायर टीम को दी गई। कुछ ही देर में गोपालपुर से एक और बेतिया से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब बचाव कार्य में तेजी आई। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। चूड़ा मिल के मालिक रामजी प्रसाद ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है। अभी क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिल में चूड़ा उत्पादन हो रहा था। मशीनें स्टार्ट थी। अचानक मिल के एक कोना से आग की लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर में लपटों ने पूरे मिल को अपने आगोश में ले लिया। आज की तेज लपटें देख वहां काम कर रहे कर्मी भाग खड़े हुए। कर्मियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। इसके बाद चनपटिया थाना परिसर में खड़े फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *