बेतिया/बगहा। बगहा में 33 केवी तार चोरी मामले में बिधुत बिभाग पर कार्यवाही करने का निर्देश माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही दिया पूरे इलाके में तरह तरह की चर्चाये होने लगी है। बता दे कि प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा से पटना पहुँचे शिकायत करता ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुँच कर बगहा अवर प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभिंयता प्रेम राज और सहायक अभियंता मनोज कुमार साह पर करोड़ों रुपया का विद्युत तार बेचने का आरोप लगा है। जनता दरबार में प्रखंड बगहा एक के शत्रुधन बैठा ने मुख्यमंत्री से बताया कि चीनी मिल बगहा से सेमरा तक लगे 33 केवी विद्युत तार को दोनों लोगों ने करोड़ों रुपए मूल्य का तार बेच दिया है। इस मामले की लीपापेती करने के लिए पटखौली ओपी थाना में अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए उर्जा सचिव को गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आवेदक ने बताया कि आवेदन के साथ जो मजदूर जो दोनों के आदेश पर तार काटने और ढोने का काम किए थे। उनका शपथ पत्र, प्रबंधक निदेशक नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन लि.कंपनी को दिया गया। आवेदन की प्रति, उर्जा सचिव के पास सरकार के पोर्टल पर भेजा गया प्रतिलिपी एनबी , 130657 की छाया प्रति, प्राथमिकी की छाया प्रति के साथ ही वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के द्वारा लिखे गए आवेदन की छाया प्रति, प्राथमिकी क छाया प्रति संलग्न है। जनता दरबार में श्री बैठा की शिकायत सुनते हुए वीडियो नगर सहित पूरे क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। बतादें कि कार्यपालक अभियंता प्रेम राज का स्थानांतरण हो चुका है। सहायक अभियंता चार साल से कार्यरत है। इसका उल्लेख सांसद श्री कुमार ने अपने पत्र में भी किया है। मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचने के बाद नगर सहित पूरे क्षेत्र में भांति भांति की चर्चा है। अब लोगों की नजर मामले की जांच और जांच के बाद होेने वाली कार्रवाई पर टीकी हुई है। मामले में कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि मेरे पूर्व का मामला है। इस मामले की मुझे कोई जानकारी ज्ञात नही है। वही लोजपा ( रा) के युवा नेता रिपुसूदन द्विवेदी ने बताया कि बिधुत बिभाग की लापरवाही के कारण आज कल छोटी मोटी घटना होती रहती है, बिधुत बिभाग की लापरवाही का भेंट अभी कल ही बगहा में एक मजदूर जिंदगी मौत से जूझ रहा है। जब सिस्टम के अधिकारी ही भ्रष्टाचार करने लगे तो आगे क्या होगा इसकी कल्पना भी नही की जा सकती है, इस भ्रष्ट अधिकारियों पर जल्द से जल्द जाँच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। बिहार मे भ्रष्ट अधिकारीयो कि भर मार लगी है और सुबे कि मुख्यं मंत्री गहरी नींद मे सोए है मुख्य मंत्री से बिहार अब चल नही रहा है मुख्य मंत्री जी को इस्तिफा दे देना चाहिए।