हाईटेंसन तार की चपेट में आ कर झुलसा मजदूर, इलाज जारी।

बेतिया/बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र में राजू गुप्ता के मकान के छत के ऊपर काम कर रहे एक मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसमें मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसने के साथ ही धमाका हुआ जिस दौरान मजदूर छत से नीचे गिर गया। उसके साथ काम कर रहे हैं और मजदूरों और स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बगहा अनुमंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने मजदूर के इलाज की इलाज के बाद उन्होंने बताया कि मजदूर 25 परसेंट जल गया है । जिसका इलाज अभी चल रहा है। राजू गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार छत के ऊपर हाईटेंशन तार गुजर रहा था। जिसको लेकर विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया गया है। लेकिन आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक विभाग के द्वारा उसको नहीं दुरुस्त कराया गया है बिभागीय लापरवाही के कारण आज जो घटना हुई है जिसका जिम्मेदार सिर्फ बिजली विभाग है, बिभागीय लापरवाही के कारण आज एक मजदूर भुगत रहा है। उन्होंने बताया कि मकान में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। जिसमें लगभग आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। उसी में से एक मजदूर छत के ऊपर कुछ काम से गया। काम करने के बाद उसका ध्यान हाईटेंशन तार से हट गया और डायरेक्ट ऊपर खड़ा हो गया जैसे ही मजदूर खड़ा हुआ वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे तेज धमाका के साथ वह झुलस गया। झुलसे मजदूर की पहचान कैलाशनगर मोहल्ला निवासी मुन्ना मिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *