बेतिया/मैनाटांड। चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई । प्रखंड के इनरवा दुर्गा माता मंदिर,पिड़ारी,डमरापुर, बिरंची,भंगहा, पुरैनिया, मानपुर आदि जगहों पर भक्तों ने मां कात्यायनी की पूजा कर अपनी मनोकामना हेतु आशीर्वाद मांगा। पूजा को लेकर भक्तों की काफी भीड़ रही। चैत्र नवरात्र को लेकर मां के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आचार्य रामजी पांडे ने बताया कि नवरात्रि के खष्टी तिथि पर मां कात्यायनी की पूजा कल्याणकारी है । इस दिन विधि विधान से माता की पूजा अर्चना करने व मंत्रों का जाप करने से मन की शक्ति मजबूत होते है। और साधक मन को वश में कर सकते हैं। अविवाहितो को देवी की पूजा करने से अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है ।
उधर विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य सौरभ कुमार ने मैनाटांड़- सिकटा क्षेत्र के लोगों को चैत्र नवरात्र व छठ पूजा की बधाई देते हुये भाईचारगी में पर्व मनाने की अपील की है।